उदयपुर। आयड़ नदी में मछली पकड़ने गए तीन युवकों में से एक रवि खोखर के लापता होने की घटना के बाद सिविल डिफेंस टीम रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन में जुटी है। शनिवार को तेज बहाव में फंसे तीन में से एक युवक पहले ही निकल गया, जबकि एक को प्रशासन ने सुरक्षित बचा लिया। लेकिन रवि खोखर का पता नहीं चल सका। लगातार बारिश और तेज बहाव के बीच तलाश जारी है।