थाना दक्षिण पुलिस ने शनिवार शाम 5 बजे क़रीबन थाना दक्षिण क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी सनी उर्फ सत्या को दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। एसएसपी के निर्देशन और सीओ नगर के नेतृत्व में विवेकानंद स्कूल के पास की गई चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।