बाबा महाकाल की नगरी में गणेशोत्सव की धूम मची है। पांडालों में विराजे गणेशजी और उनके दरबार की सजावट इतनी भव्य की गई है, देखने वाला देखता ही रहे। उज्जैन के पटनी बाजार में सोना चांदी व्यापरी संगठन ने भी भगवान गणेश की स्थापना की। भगवान गणेश को यहां व्यापरी के रूप में बैठाया गया है। भगवान गणेश का सजावट तीन करोड़ के सोने और 50 लाख की चांदी से की गई है। जिसमें सोने