करौं प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भाई-बहन के स्नेह और सद्भाव का पर्व करमा बुधवार को रात 8 बजे से लेकर देर रात तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह तीन दिवसीय उत्सव महिलाओं द्वारा संयत रखने से प्रारंभ होता है। दूसरे दिन निर्जल उपवास एवं मुख्य पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें आंगन में गाड़ी गई करम डाली की फल-फूल से पूजा की गई।