कांग्रेस समर्थित जिला, पंचायत सदस्यों ने किसानों से जुड़े अहम मुद्दों को लेकर सरकार पर तीखी नाराजगी जताई। खाद की कमी, बिजली कटौती, अघोषित सेवाओं में कटौती और जिला मिनरल फंड (डीएमएफ) के उपयोग को लेकर हुए इस विरोध प्रदर्शन में जिपं सदस्यों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से अपनी भड़ास निकालते हुए प्रशासन और संबंधित विभागों को घेरा।