कैमूर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जौहर आजाद ने सोमवार की शाम मीडिया को बयान देते हुए कहा जुल्म खत्म हो जाना चाहिए वरना जालिमों को मिटा दिया जाएगा ,जिस दिन सत्ता में आएंगे। भाजपा बिहारीयों को झूठा लॉलीपॉप दे रही है। उन्होंने कहा बिहार की सरकार बिहारीयों को ले डूबेगी अगर बिहारीयों ने सत्ता परिवर्तन नहीं किया तो।