गागन नदी में लापता युवा के का शव गोताखोरों ने किया बरामद शुक्रवार को 4:00 मिली जानकारी फरेदी निवासी नरेंद्र कुछ युवकों के साथ गागन नदी में नहाने गया था नहाते वक्त नरेंद्र लापता हो गया था सूचना पर परिवार के लोगों में हड़कम सा मच गया था पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही थी गोताखोरों ने युवक के शव को पीलूपुरा पट्टी पुलिया के पास किया बरामद