सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत जाम्बला के सिहल गांव में हरिचंद पुत्र संत राम का दो मंजिला 10 कमरों का मकान ध्वस्त हो गया। हादसे में परिवार को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।गुरुवार दोपहर 3 बजे पीड़ित हरिचंद ने बताया कि उन्हें मकान ध्वस्त होने से लाखों का नुकसान हुआ है।नायब तहसीलदार डैहर रमेश कुमार ने बताया कि हल्का पटवारी ने मौका कर तिरपाल दिया है।