आज रविवार को सुबह करीब 10 बजे स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में"प्रोजेक्ट नई किरण" का आयोजन किया गया, जिसमें नई किरण के सदस्य द्वारा समझाने के बाद 02 परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया। 02 परिवार खुशी – खुशी साथ –साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिस्तों की मिठास का दिया संदेश ।