स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनपद पंचायत बनखेड़ी की 53 ग्राम पंचायतों में "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव" अभियान के तहत स्वच्छता शपथ, रैली एवं सफाई अभियान लगातार जारी है। ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और स्वच्छग्राही ग्रामीणों को श्रमदान के लिए जोड़ रहे हैं तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।