अशोकनगर में इस बार रघुवंशी धर्मशाला परिसर के पास में खाली पड़ी जगह में नवदुर्गा के अवसर पर माता की आराधना के उद्देश्य से गरबा महोत्सव का आयोजन करवाया जाएगा पहली बार नवरंगी गरबा महोत्सव इस आयोजन को करवाने जा रहा है। गरबा 26 सितंबर से शुरू होगा और 28 सितंबर तक चलेगा तीन दिन तक चलने वाले इस गरबा की पहले से तैयारी शुरू हो जाएंगी 16 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक।