CH फतेहपुर में क्षय रोग से ग्रस्त मरीजो के लिए बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें SDM फतेहपुर बिशेष उपस्थित रहे. बैठक बारे शनिवार दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे जानकारी देते हुए ब्लॉक हैल्थ एजुकेटर रजिन्द्र धीमान ने बताया बैठक दौरान एसडीएम महोदय ने क्षय रोग से ग्रस्त मरीजो को पोषण युक्त आहार लेने बारे प्रेरित किया ताकि उनके शरीर में रोग -प्रतिरोधक क्षमता बढ़ पाए.