इतवारा जैन मंदिर के पास रहने वाली 62 वर्षीय वृद्ध महिला गोमती शर्मा घर में गणेश स्थापना के लिए द्वारा दोपहर 12:00 प्रतिमा लेने जा रही थी रास्ते में उन्हें दो लड़के मिले पहले पता पूछा और बातों में लगाकर उनके गले की माला और कान के बाला लेकर भाग गए। महिला ने बताया लड़कों ने कुछ ऐसा किया कि उन्हें कुछ होश हीं रहा, वही जब ठगी का पता चला तो पुलिस को सूचना दी।