बार थाना क्षेत्र के लड़वारी मार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार को पकड़ लिया है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा और घायल व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया है।