रुद्रपुर निवासी युवक से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साथ 1 करोड़ 7 लाख 25 हजार एकसौ रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। कुमाऊं साइबर थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जिले की एसपी क्राइम निहारिका तोमर के द्वारा बुधवार सुबह 9:00 जानकारी देते हुए बताया आवास विकास निवासी मुकेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।