मंडला में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के पावन मौके पर शुक्रवार को शाम 5 बजे शानदार वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली रब्बानी चौक से शुरू होकर बुधवारी, इलाही चौक सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः रब्बानी चौक पर संपन्न हुई। पूरे शहर में जश्न का उत्साह और तहजीब की झलक देखने को मिली। रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।