श्योपुर। जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर स्थित ग्राम सोंईकलां में स्थित सती माता मंदिर पर भादौ माह की शुक्ल पक्ष की छठी तिथि पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक वार्षिक पूजन बड़े धूमधाम और पारंपरिक श्रद्धा के साथ आयोजित किया गया। यह विशेष पूजन पूरे जिले में सिर्फ सोईकलां कस्बे में होता है जिसकी परम्परा 228 वर्ष पूर्व 1856 से चली आ रही है ।