बगीचा के डुमरपानी घाटी में सुक्रवार की शांम लगभग 6 बजे एक तेज रफ्तार पिकप वाहन एक पेंड़ से टकरा गई,जिससे पिकप में सवार पिकप चालक गंभीर रूप से घायल हाे गया,पिकप चालक काे स्थानिय लाेगाें ने एम्बुलेन्स से बगीचा सामुदाईक स्वास्थ केन्द्र लेकर पहुंचे जहां घायल चालक का उपचार किया जा रहा है,वहीं पिकप वाहन काे भी काफी नुकसान हुआ है।