घटना मुजफ्फरपुर के दामोदरपुर के पास का है जहां एक दुकानदार को तेज गति स्कार्पियो ने ठोकर मार कर भाग गया घटनास्थल पर दुकानदार राजेंद्र सखी मौत हो गई जिस वजह से 5 घंटा चांदनी चौक बैरिया भगवानपुर सहित कांति हाईवे जाम रहा शनिवार शाम 7:00 बजे प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचकर मिटक के परिजन से बातचीत कर उसे आपदा का रुपया दिलाने का आश्वासन के बाद रोड से लाश को हटाया गया