शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम गोपालपुर ढाई,ढाई, पिहुआ ,अब्दुल्ला नगर मढैया, लक्ष्मणपुर ,नयागांव मुबारकपुर, वाराखुर्द ,तिलौआ, बनाया, व मिल्किया में जाकर आपातकालीन दुर्घटना व बीमारी में मृत व्यक्तियों के शोक संतृप्त परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सान्तवना दी