प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना ने आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे बताया कि संस्था में सत्र 2025-26 में विभिन्न कार्य करवाएं गए है। कार्य इस प्रकार है- विद्यालय के दोनों भवनों (जूनियर एवं सीनियर) में आर. ओ. एवं वाटर कूलर की स्थापना, बालक एवं बालिका छात्रावासों तथा विद्यालय के शौचालयों एवं स्नानागारों की रंगाई पुताई,बालिका छात्रावास के कक्षों की खिड़क।