क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, हजारीबाग में 23 जून 2025 से प्रारंभ हुआ 63 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण रविवार (24 अगस्त 2025) को एग्यारह बजे पारण परेड के साथ संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कोडरमा जिले के 180 तथा रांची, गोड्डा, गढ़वा, सरायकेला, जमशेदपुर, गिरिडीह एवं धनबाद जिलों से अनुकम्पा के आधार पर नामांकित 38 सहित कुल 218 प्रशिक्षु सामिल