Nhm कर्मियों का प्रदर्शन जारी है जो कि लगातार अनोखे अंदाज में अपनी मांगो को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे मंगलवार को nhm कर्मी ग्राम कंडेल पहुंचे थे जहां उन्होंने विशाल रैली निकाल जलसत्याग्रह किया आपको बता दें कि यह गांव समूचे प्रदेश का नामी गांव है जहां महात्मा गांधी भी आए थे ।