बारिश थमने के बाद मरहा और हरदी नदी के जलस्तर में कमी आई है, पर हालात अब भी सामान्य नहीं हैं। कई गांवों में बाढ़ और बरसात का पानी जमा है। भिसवा-राजवाड़ा, भिसवा-गम्हरिया, खैरबा-भासर और रोईआही-मलहाटोल सड़कों के टूटने से आवागमन बाधित है। खेतों में फसलें पानी में डूबी हैं, जिससे किसानों की चिंता बढ़ी है। परवाहा लालबंदी पथ पर बंसबरिया रैन से लहुरिया बाजार तक सड़क