आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जय हिंद की अमित शाह के कार्यक्रम के बाहर मरा हुआ सांड डालने के मामले में जिला कोर्ट में आज पेशी थी इस दौरान पुलिस ने भी अपनी गवाही दर्ज करवाई नवीन जय हिंद ने बताया कि 2017 में अमित शाह रोहतक आए थे उनके कार्यक्रम के बाहर किसी ने मारा हुआ सांड डाल दिया वही नवीन जय हिंद आज जेल में जाते-जाते भी बचे।