बैयापुर गांव में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर गुरुवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया और इसे अनुचित बताया। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई अदालत के आदेशों पर की जा रही है। गांव की विवादित जमीन पर पिछले कई दशकों से बने मकानों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।