मांडर प्रखंड अंतर्गत नगड़ा के कनभीठा में एमएससी क्लब कनभीठा के द्वारा पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का सोमवार शाम 5 बजे समापन किया गया फाइनल मुकाबले में एकंबा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनुप ब्रदर्स JKM की टीम को पेनल्टी मुकाबले में 1 गोल से हराया और फाइनल मैच जीता। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शामिल हुए और विजेता और...