अशोकनगर नगर में मुख्य चौराहों और प्रमुख मार्गों पर अव्यवस्थित रूप से लगे फलों और सब्जियों के ठेले ट्रैफिक अवरोध और अतिक्रमण का कारण बने हुए थे। नगर पालिका परिषद ने इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए हैं। विदिशा रोड स्थित पानी की टंकी के सामने की खाली भूमि पर एक अस्थायी ठेला जोन विकसित किया जा रहा है, जहां इन सभी ठेले संचालकों को शिफ्ट करेंगे।