भंडरा थाना पुलिस ने सोमवार शाम करीब 4 बजे दुष्कर्म के आरोपी दीपक लोहरा के घर एवं चौक-चौराहों पर इश्तेहार चिपकाया। थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि पंडरिया गांव निवासी राधे लोहरा का पुत्र दीपक लोहरा दुष्कर्म मामले का आरोपी है। उसके खिलाफ भंडरा थाना कांड संख्या 10/22 तथा स्पेशल पोस्को केस संख्या 52/22 दर्ज है।