बेतिया मे बुजुर्ग को घसीटकर ले गया बाघ,3 घंटे बाद मिली लाश, ग्रामीणों में दहशत। आपको बता दे वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे मंगुराहा वन परिक्षेत्र के कैरी खेखरिया टोला गांव के पास बुधवार देर शाम बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। मृतक की पहचान खेखरिया टोला गांव निवासी किशुन महतो 61 वर्षीय के रूप में हुई है।घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत।