रायपुर से भर्तृहरि महाराज की पदयात्रा शुक्रवार शाम 4:00 बजे नगर भ्रमण कर रवाना हुई। राकेश रायपुर ने बताया की पदयात्रा को विधिवत ध्वज पूजन कर रवाना किया गया। पदयात्रा के भर्तृहरि पहुंचने पर भजन संध्या एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।पदयात्रा में भर्तृहरि महाराज की झांकी साथ चल रही है। पदयात्रा का अनेक जगह पुष्प वर्षा कर अल्पाहार देकर स्वागत किया गया।