सूरतगढ़ में मंगलवार को भादवा दशमी को प्राचीन जाळ वाले बाबा रामदेव मंदिर पर लगे मेले मे हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। श्रद्धालु ध्वज लेकर जयघोष करते और दंडवत प्रणाम कर बाबा को धोक लगाने पहुंचे। यहां झाड़ू, नमक, गेहूं, नारियल अर्पित कर जाळ के पेड़ पर ध्वजा बांधी गई। मेले मे झूलों और मनिहारी सहित चाट पकौड़ी की दुकानो का आनंद लिया गया। श्याम के समय भी भीड़ आई।