जनपद में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को प्राथमिक पात्रता परीक्षा (PET) सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली में कुल 10,080 अभ्यर्थियों में से 7,932 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 2,148 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं द्वितीय पाली में भी 10,080 अभ्यर्थियों में से 7,951 ने परीक्षा दी और 2,129 अनुपस्थित रहे।