रामपुर के विधायक एवं सात वें वित्त आयोग अध्यक्ष नंदलाल ने आज रविवार करीब 2:00 बजे 12/20 क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तकलेच, खनोटू, देवठी के आपदा प्रभावित लोगों से संपर्क किया, तथा सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने इसी दौरान सेरी पुल लैंडस्लाइड का भी जायजहा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।