जनजातीय ज़िला किन्नौर के मध्य बहने वाली सतलुज नदी व अन्य नदी नालो का जलस्तर कम नहीं हुआ है। ऐसे मे ज़िला प्रशासन ने वाहन चालकों व आम जन मानस को नदी नालो के करीब न जाने का आग्रह किया है।ताकि जल प्रवाह मे बहने से किसी के जान की हानि न हो।वीडियो सतलुज नदी के करीब सोमवार सुबह 10:30 बजे के आसपास की है।जहाँ कुछ लोग गतिविधि करते देखें गए है।