मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने "ऑपरेशन शस्त्र" अभियान के तहत एक हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ग्राम नगला शेखू के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया ।