वरिष्ठ नागरिक संघ पुरानी इटारसी एवं विद्युत पेंशनर हित रक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ रविवार दोपहर करीब 2 बजे राम जानकी मंदिर से आजाद चौराहा तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सीनियर नागरिक एवं रिटायर्ड कर्मचारी शामिल हुए। रैली में भारत माता की जय और वंदे मातरम का उदघोष किया।