विंध्य क्षेत्र का सबसे बड़ा संजय गांधी हॉस्पिटल इन दिनों मरीजों से पूरी तरह भर चुका है। बारिश और उमस भरी गर्मी के बीच बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और अस्पताल पर दबाव कई गुना बढ़ गया है। रीवा स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल की ओपीडी में रोजाना मरीजों की संख्या 3500 से 4000 तक पहुंच रही है। जबकि सामान्य दिनों में यही आंकड़ा करीब 2000 होता है।