शकूराबाद थाना क्षेत्र में आजकल चोरों के आतंक से लोगों की आंख की नींद उड़ चुकी है। एक बार फिर रतनी फरीदपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप बीते स्थित दो गुमटी का ताला तोड़ लाखों रुपए की समान की चोरी चोरों ने कर ली है। पीड़ित ने बताया कि गुमटी का ताला तोड़ कर चोरों ने गुमटी से प्रि॑टर मशीन, लैपटॉप चुरा लिया है।