उत्तराखंड में आपदा से कृषि एवं औद्यानिकी को इस बार मानसून में अब तक खासा नुकसान पहुंचा है। विशेषकर, औद्यानिकी क्षेत्र की तो आपदा ने कमर ही तोड़कर रख दी है। अब तक की तस्वीर देखें तो औद्यानिकी में 11271.68 हेक्टेयर और कृषि में 350.03 हेक्टेयर क्षेत्र को क्षति पहुंची है।