शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम पहेना निवासी महात्मा बैज नाथ उम्र 65 वर्ष ढाई घाट गंगा जी पर झोपडी डाल कर रहते थे। रोज गंगा स्नान और ध्यान भजन करते थे.बीती रात उनको सर्प ने डस लिया था उनके साथी महात्मा उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पर लेकर पहुंचे जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।