बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के माध्यम से बरियारपुर गांधीपुर निवासी मनोज आनंद को उसके चाचा राधाकृष्ण जायसवाल द्वारा गलत तरीके से बनाए गए वंशावली को रद्द कराने में सफलता मिली। उसके चाचा द्वारा बरियारपुर अंचलाधिकारी को गलत दस्तावेज के आधार पर गुमराह कर वंशावली बनवाया गया था, जिसकी भनक जब मनोज आनंद को लगी तो वह बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम क