बुधवार को करीब 5 से 6 बजे के बीच एन एच 44 नेशनल हाईवे रोड डब्डेरा तेराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार राजवेंद्र लोधी 35 वर्ष घायल हो गया जिसे मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार उत्तर प्रदेश के विरधा ग्राम से लौट कर ग्रांट अपने घर जा रहा था।