बिहार थाना की पुलिस ने अलीनगर में एक बालक के गले से चांदी के लॉकेट काटने के मामले में एक किशोर को निरुद्ध किया है। बिहार थाना के पुलिस कर्मी ने गुरुवार की दोपहर 2 बजे बताया की अलीनगर मोहल्ला में एक बालक का गले से लॉकेट काटने के मामले में एक किशोर को निरुद्ध किया गया है। किशोर के पास से लॉकेट को बरामद किया गया है फिलहाल किशोर को किशोर न्यायालय लेजाया जारहा है