उदयपुर जिले के भींडर का सबसे बड़ा झडू बांध छलकने को तैयार है। झंडू बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार शाम को 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार प्राचीन झडू बाँध इन दिनों अपनी खूबसूरती और लबालब भरे पानी की वजह से चर्चा में है। लगातार बारिश के चलते बाँध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और अब यह छलकने को तैयार है। बाँध के किनारों पर हरी-भरी हरियाली है।