टिकारी के खिलाड़ियों ने रविवार संध्या को सम्पन्न जिला स्तरीय खेल खुद प्रतियोगिता में कई खिताब अपने नाम किया। कबड्डी U-14 में टिकारी राज स्कूल की टीम विजेता बनी। साइकलिंग में UHS खैरा के छात्र अमन कुमार प्रथम आया। सहदेव उच्च विद्यालय कमालपुर के छात्र विक्की कुमार ने दूसरा स्थान लाया। वहीं UHS सिमुआरा के छात्र पीयूष कुमार ने लंबी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त किय