भारत सरकार खेल विभाग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत 24 अगस्त को सुबह 7 बजे Sunday on Cycle का विशेष संस्करण आयोजित किया गया है। यह साइकिल रैली पुलिस लाइन के सामने रुद्री चौक से प्रारम्भ होकर गंगरेल विश्राम गृह तक निकाली जाएगी।