मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर निवासी रघुनाथ पुत्र कुंवरपाल टेंपो में सवार लेकर मंगलवार की सुबह जा रहे थे। जैसे बिछवा क्षेत्र के नगला देवी के पास पहुंचे तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर ने ब्रेक लगा दी। जिससे पीछे से आ रहा टेंपो ट्रैक्टर में घुस गया। जिससे टेंपो चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।