देशभर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का पर्व पूरे भक्ति भाव एवं आस्था के साथ मनाया जा रहा है। देश भर में जगह-जगह पूजा पंडालो एवं घरों में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसी कड़ी में शनिवार को शाम 7:00 बजे अनंत चौदस के अवसर पर मंडला में उदय चौक में स्थापित भगवान श्री गणेश की महा आरती का आयोजन किया गया। महा आरती के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।