आज 30 सितंबर मंगलवार करीब दो बजे नवरात्र पर्व पर इस बार बिजली विभाग की अनोखी पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। पूजा पंडालों में लगाए गए सेल्फी प्वाइंट काउंटर और पोस्टर के माध्यम से विभाग ने उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी। इसमें साफ लिखा गया है कि 1 अगस्त से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली निशुल्क दी जा रही है।